चार लाख मूल्य के तकरीबन 500 लीटर से अधिक किरासन तेल की सदर एसडीओ ने शुरू की वृहद जांच

ट्रेंडिंग पूर्णियाँ

पूर्णिया/ राजेश कुमार झा। कटिहार से पूर्णिया आ रही एक पिकअप वैन को मुफ्फसिल थानाक्षेत्र भोगा करियात पंचायत के छतिया गावँ में ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक पिकअप काफी तेज गति से मेरे गावँ से निकल रहा था। पिकअप वैन की गति इतनी तेज थी कि ग्रामीणों ने उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया,लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी।

फिर ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा,लेकिन ड्राइवर और उसका साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मुफ्फसिल थाना को खबर मिलते ही पुलिस पिकअप वैन को लेकर थाने चली गई। थाने में जाने के बाद पता चला कि इस वैन में 5 ड्रम किरासन तेल है। थाने ने इसकी सूचना सदर एसडीओ राकेश रमन को दिए। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राकेश रमन ने एमओ को भेजकर पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दिए। मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि पिकअप वैन के बारे में जानकारी ली जा रही है कि ये किनकी गाड़ी है। इस गाड़ी को किसे दिया था या खुद ही ये काम कर रहा था.सभी बातों पर अनुसंधान चल रहा है.बहुत जल्द खुलासा हो जाएगा और जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े..