CM Nitish Kumar के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन, दीपांकर भट्टाचार्य से हुई मुलाकात, शाम को हो सकती है पटना वापसी

ट्रेंडिंग दिल्ली

Delhi, Beforeprint : बिहार के CM Nitish Kumar के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। CM Nitish आज राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलेंगे। इससे वही उन्होंने आज भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की।

नीतीश कुमार ने भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात कर ली है। इसके बाद वे शाम में वापस पटना लौट जाएंगे। नीतीश कुमार ने दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और शरद पवार से भी मुलाक़ात की थी।

सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। वे केवल एक ही मिशन से दिल्ली आए हैं और फिलहाल वे विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। फिलहाल लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नीतीश कुमार और दीपांकर भट्टाचार्य के बीच क्या बातचीत हुई और उनके बीच सहमति बानी या नहीं। बता दें, नीतीश कुमार इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं। यहां वह अलग-अलग विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं और उन्हें एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े..