स्टेट डेस्क: झारखंड में गर्मी के साथ बिजली संकट भी बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से रात में लोड शेडिंग जैसी स्थिति सोमवार से दिन के वक्त भी देखने को मिली। बिजली संकट को लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने भी सवाल उठाए हैं।
साक्षी ने सोमवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड की एक करदाता के रूप में वह पूछना चाहती हैं कि झारखंड में कई सालों से बिजली की कमी क्यों है। उन्होंने आगे कहा है कि हम अपनी तरफ से इस बात के प्रति सदैव सचेत हैं कि ऊर्जा कैसे बचाई जाए।
मांग और उपलब्धता में बड़ा अंतर
बीती रात इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली नहीं मिल पाने से मांग की तुलना में बिजली की उपलब्धता आधी रह गई। इसके बाद सुबह से शाम तक लगातार 400 मेगावाट का अंतर पूरे राज्य में बना रहा। किस्तों में औसतन शहरों में पांच घंटे और ग्रामीण इलाकों में सात घंटे से भी अधिक बिजली कटौती हो रही है। इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बोर्ड की परीक्षा में जुटे छात्रों की चिंता गहरी हो गई है।