सेंट्रल डेस्क: दुबई में भी IPL के तर्ज पर टी-20 लीग खेली जानी है। जल्द ही अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस लीग का ऐलान कर सकता है। शाहरुख खान इस लीग का हिस्सा बनने वाले हैं। IPL और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शाहरुख पहले ही टीम खरीद चुके हैं। ये उनकी तीसरी क्रिकेट टीम होगी। यूएई में बड़ी संख्या में शाहरुख के फैन हैं। इस कारण वो इस लीग में भी निवेश करने वाले हैं।
क्रिकबज के अनुसार इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी, दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी, मैनचेस्टर यूनाइटेड और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के फाउंडर राजेश शर्मा लीग के लिए टीम खरीदने वाले हैं।
अडाणी समूह से भी ECB की डील लगभग पक्की हो गई है। लीग को ICC से मान्यता भी मिल गई है और टूर्नामेंट का नाम UAE टी-20 लीग रखा गया है।