विपक्ष को जोड़ने की मुहिम: नीतीश ने मुंबई में कई उद्धव और शरद से मुलाकात!
स्टेट डेस्क/पटना : बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुंबई में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। नीतीश की इस मुहिम का दोनों नेताओं ने स्वागत किया। नीतीश सबसे पहले मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिले। दोनों ने पहले बातचीत की फिर मीडिया को संबोधित किया।
उद्धव ने इस मुलाकात को खास बताया और कहा , इतने दिनों से हमारी लड़ाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही थी। आज आप भी आ गये और फैसला भी आ गया। महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उद्धव ने कहा कि नीतीश कुमार आज पहली बार मातोश्री आये हैं। सब उनकी मंशा जानते हैं। ऐसे हालात पैदा हो गये हैं कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। नीतीश विपक्ष और देशभक्तों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम मिल कर देश को गुलाम बनाने वालों को घर भेजेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा, हम चाहते हैं सभी एकजुट हों
नीतीश ने कहा कि हम चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एकजुट हों। केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है। ये लोग देश का इतिहास मिटा रहे हैं। केंद्र को देश से कोई मतलब नहीं है। अपने तरीके से सब चीजों को बदल रहे हैं। हम सभी पार्टियों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे। हम मिल कर देश को आगे ले जाएंगे।
नीतीश साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। तीन दिन में सीएम का यह तीसरे राज्य का दौरा है, जब वह विपक्ष के नेताओं से मिलने प्रदेश के बाहर गए हैं। नीतीश के पहुंचने से पहले ही मुंबई की सड़कों पर देश मांगे नीतीश वाले पोस्टर देखने को मिले। उद्धव से मुलाकात के बाद CM नीतीश शरद पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचे।
उद्धव की हां, मिलेगी मजबूती
विपक्षी एकता के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र में दोनों नेताओं का वर्चस्व है। ऐसे में उद्धव ठाकरे और शरद पवार अगर विपक्षी एकता में शामिल होने की हामी भरते हैं तो मुख्यमंत्री की इस मुहिम को नयी ताकत मिलेगी। उद्धव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी एकता की बात कही है।
शरद ने कहा- लोकतंत्र को बचाने को सबका साथ जरूरी
नीतीश के साथ मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। अगर हम मिलकर काम करेंगे तो देश को जिस विकल्प की जरूरत है, उसके लिए समर्थन मिलेगा। कल कर्नाटक में चुनाव था। मेरी जानकारी के अनुसार, वहां के लोग बीजेपी को हटा देंगे और एक सेक्यूलर गवर्नमेंट चुनेंगे…!