जहांगीर पुरी हिंसा के लिए शरद पवार ने उठाया भाजपा पर सवाल, कहा- दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर अब जमकर राजनीति हो रही है। असदुद्दीन ओवैसी के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी दिल्ली पुलिस के बहाने केंद्र पर निशाना साधा है।

शरद पवार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और उससे जुड़े संगठन राम नवमी के दिन देशभर में हुए सांप्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार हैं। जहांगीर पुरी में हुई हिंसा को लेकर शरद पवार ने कहा कि दिल्ली में लॉ एंड आर्डर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।

शरद पवार ने कहा- पहले कभी ऐसा नहीं होता था कि राम नवमी पर किसी तरह की हिंसा हो। राम नवमी पर हो रही हिंसा के पीछे की वजह बीजेपी और उससे जुड़े कुछ संगठन हैं। गौरतलब है कि राम नवमी के दिन पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला था।