शिवहर/रविशंकर सिंह। श्रम संसाधन विभाग शिवहर के द्वारा सवेरा स्वयंसेवी संगठन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया। समाहरणालय से कला जत्था को बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार श्रम प्रवर्तक अधिकारी रामा शंकर प्रसाद, सवेरा स्वयंसेवी संगठन के सचिव मोहन कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कला जत्था रवाना किए।
कला जत्था द्वारा शिवहर में जीरोमाइल ,देकुली धाम एवं रसीदपुर में नाटक के माध्यम से बाल श्रम खत्म करने के लिए बताया गया l इस कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग के सभी कर्मी एवं सवेरा स्वयंसेवी संगठन से देशबंधु शर्मा एवं संजीव कुमार ने भाग लिया।
बताया गया कि बाल श्रम एक सामाजिक एवं आर्थिक समस्या है। यह न केवल देश की प्रगति में बाधक है बल्कि पूरे मानव समाज के लिए एक अभिशाप है ।राज्य सरकार इस जटिल सामाजिक,आर्थिक समस्या को समाप्त करने एवं बाल श्रम विमुक्त कराए गए बच्चों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु दृढ़ संकल्पित है। सचिव मोहन कुमार ने बताया है कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी पंचायतों में जाकर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के बारे में जानकारी देने का काम करेगा।