Sheohar / Ravi Shankar Singh : शिवहर जिले का 29 वां स्थापना दिवस समाहरणालय के संवाद कक्ष में शिवहर जिले के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा को याद करते हुए दीप प्रज्वलन कर एवं केक काटकर उत्सव के रूप में मनाया गया।
एमएलसी रेखा कुमारी, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के प्रपौत्र नवनीत कुमार झा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं केक काटा गया। अपने संबोधन में एमएलसी रेखा कुमारी ने जिला स्थापना दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं जिले वासियों को देते हुए हर संभव सरकार से सहयोग देने की बात कही है।मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी के पति डॉ राम बहादुर गुप्ता, जिला परिषद सदस्य पृथ्वीनाथ बैठा ,जिला परिषद सदस्य मोहम्मद तमामुउद्दीन मौजूद थे।जबकि जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि शिवहर अपने आप में जिला है।
किसी भी विभाग का कार्य सरकार द्वारा संपादित बड़े ही सुगम तरीके से किया जा रहा है। जिला शिवहर कर्तव्य पथ पर आगे तेजी से बढ़ रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।डीएम ने कहा है कि राजनीतिक चेतना में हम किसी भी जिले से पीछे नहीं है ।इकोनॉमिक दृष्टिकोण में भी शिवहर में काफी विकास हो रहा है। आपके सहभागिता तथा व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है ।लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। तथा समस्याओं का निदान हो रहा है और लोगों को अधिकार के प्रति चेतना बढी है।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने जिले की तारीफ करते हुए कहा है कि विकास के रूप में जिला शिवहर को देखना चाहिए । हर सेवा जिले को उपलब्ध हुई है।ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई है। जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने भी अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा अपने बाबा को याद करते हुए गर्व करते हुए कहा है कि हमें फक्र है कि मैं उनका पोता हूं। जिला शिवहर का जो सपना दादाजी ने देखा था वह पूरा होता दिखाई दे रहा है।कार्यक्रम में जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने भी जिले के मानचित्र को रखा। मौके पर शिवहर जिले के विभिन्न पार्टियों के जिला अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता ,प्रबृद्बजन, प्रशासनिक पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े.