शिवहर/रविशंकर सिंह। पुरनहिया प्रखंड के कोल्हुआ ठीकहां दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के तत्वावधान में दुग्ध उत्पादकों के बीच पंचम बोनस का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर 111दुग्ध उत्पादकों के बीच कुल 2 लाख 54 हजार 27रुपये 72पैसे लाभांश राशि का वितरण किया गया।
समारोह की अध्यक्षता श्री अवधेश राय ने की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी तिमुल अरुण कुमार चौधरी , शिवहर प्रभारी सत्यनारायण राय , पथ पर्यवेक्षक सह मंच संचालक मुरारी बाबू ,मंजय कुमार झा उपस्थित थे। चौधरी द्वारा पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि एवं आणंद पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।साथ में मृत सदस्य गेनालाल राय के आश्रित को 50,000 रुपये नगदी वित्तीय सहायता योजना से सहायता दी गयी।
नि: शुल्क सिमेन योजना की जानकारी दी गयी। लक्ष्यदेव राय, रामप्रवेश राय, सरोज देवी,लता देवी को के0सी0सी पशुपालन ऋण भी यू0बी0जी0बी बैंक से दी गई है। प्रभारी राय के द्वारा सुपर-सुधा हरा चारा, कृमि नाशक दवा , टीकाकरण की जानकारी दी गयी। मौके पर सचिव श्रवण कुमार,रामबाबू सिंह, रमाशंकर राय, संजय यादव,जगरनाथ राय,एआइडब्ल्यू मनोज राय, संयोग राय समेत उपस्थित थे।
यह भी पढ़े.