सिसोदिया दुनिया के सामने और सीबीआई ने जारी किया लुकआउट नोटिस

News Politics trending ट्रेंडिंग दिल्ली

नई दिल्ली, पुलिन त्रिपाठी। मनीष सिसोदिया पर केंद्र सरकार कुछ ज्यादा ही खफा हो गई है। अब ईडी उनके खिलाफ मनी लाड्रिंग का केस दर्ज कराने जा रही है। वहीं सीबीआई ने उनके खिलाफ  लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। उनके विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गई है। इस नोटिस की प्रतिक्रिया में मनीष सिसोदिया ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा है। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा? ”

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कल ही मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दो-चार दिनों में ही सीबीआई मुझे गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सफलता की वजह से पीएम की बौखलाहट की बात कही थी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री काफी व्यस्त हैं। यह सोचने में कि आज किसके खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी करना है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसे नेता की तलाश है जो महंगाई और बेरोजगारी का समाधान दे सके, जनता पीएम मोदी को 2024 में ‘लुक आउट नोटिस’ देगी।

इसके पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। दरअसल, सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने से पहले सीबीआई ने राष्ट्रपति से पूर्व अनिवार्य मंजूरी हासिल कर ली थी।

तीन दिन में सीबीआई के तीन कदम

न्यूयार्क टाइम्स से दिल्ली के शिक्षा मॉडल की सराहना करती रिपोर्ट के छपने के बाद ही बीजेपी की बौखलाहट दिखाई देने लगी। सीबीआई ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और आबकारी अफसरों से जुड़े 31 स्थानों पर छापेमारी की। इन छापों में गोपनीय दस्तावेज मिलने का दावा भी किया। इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाते हुए कुल 15 के खिलाफ धारा 120बी, 477ए आदि के तहत केस दर्ज किया था। और अब लुक आउट नोटिस का नया दांव चला गया है।