सीतामढ़ी मेला का शुभारंभ गुरुवार से, मेला परिसर सज धजकर तैयार

ट्रेंडिंग

Nawada/Rabindra Nath Bhaiya : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक रामायण काल की पावन भूमि सीतामढ़ी में अगहन पूर्णिमा यानि आठ दिसंबर से मेला का आयोजन शुरू हो जाएगा।. मेला को ले हर तरह की तैयारी की गई .आसमानी झूला से लेकर ब्रेक डांस व दूसरे तमाम तरह के मनोरंजन के साधन व खेल-खिलौना से सजी दुकानें खुल गई है. दशकों से यहां मेला आयोजित होते आ रहा है.मेले को लेकर दर्जनों व्यापारी सीतामढ़ी पहुंच चुके हैं. तरह-तरह की दुकानें सजाने में सभी व्यस्त दिखाई पड़ रहे हैं. कोई व्यापारी खिलौने की दुकान तो काष्ठ सामग्री, कोई मौत के कुआं सजाने में व्यस्त है. इसके अलावा मीना बाजार, खाने-पीने की सामग्री सहित तिलकुट, मस्का, चाट, फुचका की भरपूर दुकानों को सजाया जा चुका है.

राजस्व विभाग ने मेला में बोली लगाने को लेकर नई तिथि एक और दो दिसंबर को जारी की थी. दो दिसंबर को शाम में जाकर चंद्रकांता इंटरप्राइजेज ने 22 लाख 32 हजार में बोली लगाई. महंगी बोली होने के कारण संभव है कि यहां इस बार मनोरंजन के साधन समेत खरीदारी को लेकर लोगों को अधिक जेबें ढीली करनी पड़े.

बृहस्पतिवार को मेला का श्री गणेश होगा. मेले को लेकर सीतामढ़ी पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुका है. मीना बाजार सहित कई खिलौने की दुकान एवं मोतियों की माला की दुकानों से सीतामढ़ी सज चुका है. इस वर्ष ब्रेक डांस, मौत कुआं, जादूगर, आसमानी झूला, नाव, रेलगाड़ी, सहित दर्जनों तरह के मनोरंजन के साथ मेला पूरी तरह सज चुका है.

मेसकौर अंचलाधिकारी बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड का सबसे बड़ा मेला का आयोजन सीतामढ़ी में होता है. मेला में व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने की सूचना दी गई है. पीएचडी विभाग के जेई चंदन कुमार ने बताया कि मेला परिसर में ट्यूबवेल की व्यवस्था है. पानी की व्यवस्था की गई है. बिजली विभाग के जेई संजीत कुमार ने बताया कि अभी तक मुझे कोई सूचना प्राप्त नहीं है, फिर भी सीतामढ़ी जाकर वस्तुस्थिति का पता करेंगे. मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए तत्काल मीटर के माध्यम से बिजली की व्यवस्था की जाएगी. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मेले को लेकर पूरी तरह से प्रशासन मुस्तैद है.अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगायी जा रही है.

मेला ठेकेदार चुनचुन सिंह ने बताया कि अधिकारियों की ओर से किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई है. पीएईचडी की ओर से न चापाकल की मरम्मत करवाई गई न ही बिजली विभाग की ओर से बिजली की व्यवस्था करवाई गई है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला का आयोजन बड़े शानदार ढंग से करवाया जा रहा है. रात्रि 9 -10 बजे तक मेला चले, इसकी पूर्ण व्यवस्था करवाई जा रही है.