प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर सकते हैं संबोधित
कानपुर/भूपेंद्र सिंह। आईआईटी कानपुर को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) सॉफ्टवेयर संस्करण की सुविधा के लिए नोडल केंद्रों में से एक के रूप में चुना गया है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले 25 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक होगा। शिक्षा मंत्रालय की ओर से 25 को इस फिनाले का केंद्रीय उद्घाटन किया जाएगा। इसके उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी संबोधित करने की उम्मीद जतायी जा रही है।
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के तहत 150 प्रतिभागियों वाली कुल 27 टीमें 23 संगठनों के 27 समस्या स्टेटमेंट्स के लिए समाधान तैयार करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। प्रत्येक प्रॉब्लम स्टेटमेंट में 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि होती है। स्टूडेंट इनोवेशन कैटेगरी के तहत विजेता टीमों को एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपए के तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी संगठनों से समस्या विवरण प्रदान करने में भारी भागीदारी देखी गई है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 ने 62 संगठनों से प्राप्त 476 समस्या स्टेटमेंट्स की पेशकश की है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 के तहत आयोजित कैंपस स्तरीय हैकथॉन की 2033 विजेता टीमें जिसमें 15000 से अधिक छात्र शामिल हैं।
इसके तहत 150 प्रतिभागियों वाली कुल 27 टीमें, 23 संगठनों के 27 समस्या स्टेटमेंट्स के लिए समाधान तैयार करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। आईआईटी कानपुर, शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिए गए समस्या स्टेटमेंट्स की मेजबानी कर रहा है। इस वर्ष के एसआईएच ग्रैंड फिनाले में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगी। ये टीमें निर्धारित नोडल केंद्रों की यात्रा करेंगी और एसआईएच-2022 के ग्रैंड फिनाले के दौरान समस्या स्टेटमेंट्स पर काम करेंगी। प्रत्येक प्रॉब्लम स्टेटमेंट में एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि होगी। स्टूडेंट इनोवेशन कैटेगरी के तहत विजेता टीमों को 1 लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपए के तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़े..