कुछ लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है- PM मोदी

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अगर जनता के बीच में रहते तो यह चीजे जरूर नजर आती. दुर्भाग्य ये है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है.

पीएम ने कहा कि देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि कौन हिंदुस्तानी इस बात को सुनकर गर्व नहीं करेगा कि गरीब के घर में शौचालय बना है? इस दौरान पीएम ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि दादा को बीच-बीच में मौका देते रहना चाहिए क्योंकि दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपने का मजा लेते रहते हैं.

संसद में पीएम ने कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के इस आचरण से मैं ही नहीं, देश भी अचंभित है. कुछ लोगों ने व्यवहार किया तो देश सोच में पड़ गया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह देश और इस देश के लोग आपके नहीं है? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इंतजार था कि कोरोना मोदी की छवि को चपेट में ले लेगा. पीएम बोले कि औरों को नीचा दिखाने के लिए आए दिन आप लोग गांधी जी का नाम लेते थे. अगर मोदी वोकल फोर लोकल कहता है….आप नहीं चाहते कि देश आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि आप लोगों से कहते कि घर में रहें…योगा करें.