बिहार विधानसभा में नहीं आए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, राजद ने किया हंगामा- CM नीतीश इस्तीफा दें

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा में सोमवार को हुए हंगामे का असर मंगलवार को भी देखने को मिला. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को विधानसभा नहीं पहुंचे. इसको लेकर आरजेडी के विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और कहा कि नीतीश कुमार ने स्पीकर को अपमानित, जलील करने का काम किया है.

स्पीकर का पद संवैधानिक पद है. स्पीकर हम लोगों के गार्जियन हैं. नीतीश को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. इधर, सदन में संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश ने सिर झुकाकर आसन से आग्रह किया था. सरकार और मुख्यमंत्री मानते हैं कि आसन सर्वोपरी है.

विजय सिन्हा के सदन में नहीं आने पर स्पीकर की सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार बैठे हैं. सदन के अंदर भी हंगामा हो रहा है. आरेजडी नीतीश के खिलाफ नारेबाजी कर रहा. इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है.