पटना में 25 जनवरी को निजी घरों के छतों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट के लिए विशेष कैंप !

ट्रेंडिंग

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पेसू ईस्ट (पटना) के सभी सब डिवीजनों में लगेंगे कैंप

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

स्टेट डेस्क/पटना: यदि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में किसी तरह की जानकारी हासिल करना चाहते हैं या इस योजना के तहत आवेदन करके अपने घर के छत पर सोलर रूफ टॉप लगवाना चाहते हैं तो आप 25 जनवरी 2025 को विद्युत आपूर्ति सर्किल पेसू (पटना) के किसी भी आपूर्ति सब डिवीजन पर लगाये जा रहे कैंपों में आ सकते हैं। जी हां! इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक सहजता से पहुंचाने के उद्देश्य से 25 जनवरी को विद्युत आपूर्ति सर्किल पेसू के सभी 14 आपूर्ति सब डिवीजनों में कैंप लगाये जा रहे हैं।

इन कैंपों में आवेदन के साथ-साथ सोलर प्लांट की स्थापना की त्वरित प्रक्रिया के लिए पैनल में शामिल बिक्रेता भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही अन्य संबंधित कार्य जैसे नेट मीटरिंग, लोड एक्सटेंशन या नाम परिवर्तन के लिए आवेदन भी उसी दिन आप कैंपों में दे सकते हैं।

इन कैंपों का आयोजन कंकड़बाग स्थित ‘जे’ सेक्टर पार्क, करबिगहिया स्थित कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, बहादुरपुर में भूतनाथ रोड, गोपालपुर भागवत नगर चौराहा, आरके नगर मीठापुर जीआईएस के पास, बांकीपुर शिव मंदिर चुरी मार्केट के पास, एनआईटी मोड़ के पास, विश्वविद्यालय, गायघाट बजरंगपुरी, मीना बाजार मेहंदीगंज पार्क, राजेंद्र नगर बाजार समिति गेट,मछुआ टोली, राणा प्रताप भवन के पास, मारूफगंज दलहट्टा देवी स्थान, कटरा बाजार, बाजार समिति व पटनासिटी चौक, सीकरप में किया जा रहा है।

ऊर्जा सचिव एवं सीएमडी, बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने कहा कि इस योजना का लाभ सुविधाजनक तरीके से राज्य के लोगों तक पहुंचाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कैंपों में इस योजना के संबंध में हर तरह की व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से लाभ उठाने के इच्छुक लोग वहीं पर आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन के साथ ही प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।