नरपतगंज में रफ्तार का कहर, शादी में शामिल होने जा रहे साइकिल सवार नानी-नाती को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम मैन केनाल नहर स्थित बजरंगबली चौक के समीप सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार नानी-नाती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि साइकिल सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों सुपौल जिले के रहने वाले थे। मृतकों में बलुआ बाजार निवासी सरस्वती देवी (48) और करजाईन थाना क्षेत्र के बायसी निवासी जितेंद्र सादा (14) शामिल हैं।