पटना में वसूली करते सब इंस्पेक्टर को SSP ने रंगेहाथ पकड़ा, अपने ही थाने के सेल में काटनी पड़ी रात

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने अवैध वसूली करते हुए एक सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी को रंगे हाथ पकड़ा है। वह ओवरलोड बालू वाले ट्रैक्टर से वसूली कर रहा था। होमगार्ड का एक जवान भी अवैध वसूली के खेल में सब इंस्पेक्टर का साथ दे रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को SSP ने खुद इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

दरअसल, SSP अपनी टीम के साथ शनिवार की देर रात राजधानी में पटना पुलिस के सुरक्षा इंतजामों को देखने के लिए अचानक से इंस्पेक्शन पर निकले थे। दीदारगंज के रास्ते चौक थाना होते हुए गांधी मैदान की तरफ लौट रहे थे। लेकिन, रास्ते में ही किला घाट मोड़ के पास उनकी नजर सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी और ड्राइवर नारायण यादव पर पड़ी। दोनों पुलिस की गाड़ी लगाकर ओवर लोड बालू वाले ट्रैक्टर ड्राइवर से 100 रुपए वसूल रहे थे।

SSP ने दोनों को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ देख लिया। फिर खुद से पड़ताल में जुट गए। अवैध वसूली करने वाला सब इंस्पेक्टर पिछले दो साल से भी अधिक समय से चौक थाना में पोस्टेड हैं। जिस थाना में कन्हैया तिवारी ड्यूटी कर रहे थे, अब उसी थाना में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज किया गया है। आज इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है।