बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जानें वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन 12558 ट्रेन में पुलिस की छापामारी में लगभग तीस लाख रुपए मूल्य की मोबाइल सेट बरामद की गई है। पुलिस सूत्रो के अनुसार उपर्युक्त ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस की छापामारी में 127 मोबाइल बरामद किया है। एलटीएफ प्रभारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि गाड़ी में शराब की चेकिंग कराने के क्रम में एसी बोगी में यात्रा करने वाले 6 यात्रियों के बैग में जांच के क्रम में बैग से मोबाइल निकलने लगा।
संदेह के आधार पर राजकीय रेल पुलिस बेतिया ने स्टेशन पर उन्हें उतारा। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार मोहम्मद सिराज, पप्पू गोस्वामी, नसरुद्दीन, करण कुमार घोड़ासहन निवासी ने बताया कि कल्याणपुर दिल्ली में एक दुकान की शटर काटकर मोबाइल फोन को चुराया। उनमें दो यात्री स्टेशन पर चकमा देकर भागने में सफल हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार युवकों के पास से वीवो 31, रियल मी 23, रेडमी 11, एप्पल मोबाइल 8 पीस, ओप्पो 9 पीस, वन प्लस 4 पीस, टैब 1, एमआई 1, सैमसंग मोबाइल 31, इंफिनिक्स 05, एक्स जिओ मी 03 बरामद किए गए हैं। , जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है। राजकीय रेल पुलिस की इस सफलता से मोबाइल चोरों में आश्चर्यचकित हैं। पुलिस की उपर्युक्त छापामारी में प्रभारी थानाध्यक्ष रेल संजीव कुमार पासवान ,एएसआई सत्येंद्र पांडेय एएलटीएफ आरक्षी संजय कुमार सिंह, नागमणि कुमार कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़े..