कानपुर/बीपी टीम। इन्डिया मोटर्स क्रिकेट क्लब के सुन्दरम दीक्षित व पटेल प्रापर्टीज के अमित मिश्रा की धारदार व कहर बरपाती गेंदों से विरोधियों के मानो पैर ही उखड गए। दोनों ही गेंदबाजों ने अपनी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने ही नही दिया और लीग में अपनी टीम को पूर्ण अंक दिलाने में सफलता प्राप्त की।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध पहली दिन रात की लीग प्रतियोगिता के पहले मैच में क्रेजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अभय कौशल के 46 व शिवम तुलस्यान के 44 रनों की बदौलत महज 141 रन ही बना पाने में सफल रही। क्रेजी क्लब के बल्लेबाज सुन्दरम दीक्षित 10 रनों पर 4 व शैलैन्द्र शुक्ला के 27 पर 2 विकेट के आग बौने साबित रहे। उसके 5 बल्लेबाज तो दहायी का अंक छूने को तरस गए। इन्डिया मोटर्स की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए सुन्दरम दीक्षित ने अकेले ही विरोधियों के पसीने छुडा दिए और 56 रनों की नाबाद पारी खेलतेहुए टीम को जीत दिला दी।
उनका साथ शुभम वर्मा ने भी आतिशी 32 रन बनाकर दिया और टीम को पूर्ण अंक दिलाने में सहायक रहे। वहीं दूसरे मैच में पटेल प्रापर्टीज के अंकुर पान्डेय ने 90 व अमित मिश्रा के 46 और रवीन्द्र आनन्द के 45 रनों के सहयोग से 279 रनों का विशाल स्कोर खडा कर दिया ऑल वेल की टीम के अक्षत जैन ने 47 रन खर्च कर 2 खिलाडियों को बमुश्किल पैवेलियन भेजने में सफलता पायी। ऑल वेल की टीम ने शुरुआत तो सही की लेकिन अमित मिश्रा के कहर 8 रन पर 3 और अमन के 16 पर 3 विकेट से विरोधी केवल 10 ओवरों में ही महज 131 रनों पर सिमट गए सजल सिंह ऑल वेल की ओर से सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेलने बल्लेबाज रहे जबकि दूसरे नम्बर पर विष्णु सोनकर 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। सुन्दरम और अमित को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑॅफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया।
यह भी पढ़े..