सुपौल: पूर्णिया जेल से कैदी को निर्मली ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 जवान घायल

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: एनएच 57 पर भपटियाही बाजार के पास शुक्रवार को पूर्णिया केंद्रीय कारा से कैदी लेकर निर्मली जा रहे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 9 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पूर्णिया केंद्रीय कारा में बंद निर्मली थाना क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी कैदी श्याम दास के पिता सत्तो दास का निधन हो गया है। पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्यामदास को 3 दिन का पैरोल मिला है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शुक्रवार को पूर्णिया जेल से जवान एक वाहन में श्याम दास को लेकर निर्मली जा रहे थे। एनएच 57 पर भपटियाही बाजार के पास पुलिस वहां सुमो गोल्ड का अचानक ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी बांस लदा ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गई। हादसे में सब इंस्पेक्टर गोपालगंज जिला निवासी मनोज कुमार मिश्र, हवालदार दरभंगा जिला निवासी कामिल हुसैन, सिपाही आरा निवासी चितरंजन कुमार, बेगूसराय निवासी अशोक कुमार, औरंगाबाद निवासी शशि भूषण कुमार और अरवल निवासी रणधीर कुमार, कैदी श्याम दास और गाड़ी चालक अनमोल कुमार घायल हो गए।

सभी घायलों को भपटियाही थाना पुलिस की मदद सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में पुलिस जवान के इंसास राइफल का तीन मैगजीन टूट गया और दो गोली खो गई।