बिहार के 5 बिजली घरों से आपूर्ति ठप, गांवों में 3 से 6 और शहरों में 2 घंटे से ज्यादा की कटौती

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: भीषण गर्मी के बीच देर शाम दो और बिजली घरों में उत्पादन बंद होने के बाद सेन्ट्रल सेक्टर से बिजली की आपूर्ति में कटौती से बिहार में बिजली संकट फिर से गहरा गया है। हाल यह है कि पूरे प्रदेश में भारी लोड शेडिंग की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 6 घंटे तक की कटौती हो रही है। जबकि, शहरी इलाकों में भी 2-2 घंटे से अधिक बिजली गुल हो रही है। इस सत्र में पहली बार पूरे दिन-रात लोड शेडिंग की जा रही है। सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि जरूरत पूरी करने के लिए बाजार में भी बिजली उपलब्ध नहीं है।

बिहार चाहकर भी मांग के अनुरूप महंगी बिजली भी नहीं खरीद पा रहा है। सूबे की जरूरत 6000 मेगावाट है जबकि उपलब्धता 4600 से 4800 मेगावाट के बीच रह गयी है। उर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि तकनीकी कारणों से दिक्कत हुई। जरूरत पड़ने पर अन्य स्रोत से बिजली लेकर आपूर्ति करेंगे। सूबे में किसी सूरत में संकट नहीं होने देंगे।