बिहार: 32 हजार पदों पर शिक्षक नियोजन आज से शुरू, छठे चरण की काउंसिलिंग आज हो रही है शुरू

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार सरकार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए छठे चरण की काउंसिलिंग आज यानी मंगलवार से शुरू हो रही है। काउंसिलिंग 11 फरवरी तक की जाएगी। छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 32,700 से अधिक पदों के लिए यह काउंसिलिंग की जानी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जानकारी है कि 8 फरवरी को काउंसिलिंग नगर निगम क्षेत्र के लिए है। नगर निगम परिक्षेत्र में साफ-सुथरे तरीके से काउंसिलिंग कराने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को जरूरी निर्देश दे दिया है। जिलाधिकारियों को पूरी स्थिति पर निगाह रखने के लिए निर्देश दिया गया है। काउंसिलिंग से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का भी निर्देश है।

लगभग 300 नियोजन इकाइयों में होने वाली काउंसिलिंग पर शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन से भी निगरानी की जाएगी। यहां ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। यूट्यूब से काउंसिलिंग प्रक्रिया को लाइव भी देखा जाएगा। काउंसिलिंग अवसर पर ठीक से रोशनी की व्यवस्था और पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था निर्धारित करने के लिए पहले ही निर्देश दिया गया है।

मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को मेधा क्रमांक में प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाएगा। अभ्यर्थियों की उपस्थिति एक पंजी में कराई जानी है। काउंसिलिंग के बाद पर उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या को प्रमाणित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना इस पर हस्ताक्षर करेंगे। यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी की जवाबदेही होगी कि वह काउंसिलिंग रद्द करने की अनुशंसा कर दें।