कानपुर/भूपेंद्र सिंह। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैण्ड का दौरा पूर्व में बहुत अहम माना जाता रहा है टीम वहां पर बडे ही जोशीले अन्दाज में प्रदर्शन करने को तैयार रहती है। खास तौर पर जब भारतीय टीम के साथ एग्रीसिव कप्तान और यूपीसीए का टीम मैनेजर हो इंग्लैण्ड दौरे पर इस बार यूपीसीए की ओर से जो मैनेजर नियुक्त कर भेजे गए हैं अगर इन्होंने टीम का मनोबल बढाया और टीम को संकट से निकालने में मदद की तो दर्शकों को एक बार फिर से दो दशक पूर्व का लिखा हुआ इतिहास देखने को मिल सकेगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम का इंग्लैण्ड दौरा कभी भी आसान नही रहा खास तौर पर वन डे और टेस्ट मैच के लिए। बतातें चलें कि दो दशक पूर्व भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ यूपीसीए से पूर्व सचिव राजीव शुक्ला मौजूद रहे थे और एग्रीसिव कप्तान सौरव गांगुली रहे जिन्होंने नेटवेस्ट ट्राफी जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम का जश्न मनाया था। ठीक ऐसा ही कुछ इस बार भी प्रतीत हो रहा है जब भारतीय टीम के एग्रीसिव कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पाण्डया और यूपीसीए से टीम मैनेजर युद्धवीर सिंह साथ में हैं।
इंग्लैण्ड के लाडर्स मैदान में सौरव गांगुली के टी-शर्ट उतारने की घटना को करोड़ों फैंस यादगार मानते हैं, लेकिन दादा खुद इस घटना पर गर्व नहीं करते हैं और उन्होंने कई मौकों पर कहा कि ऐसा जीत के उत्साह में हो गया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्मकथा ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब देने के लिए ऐसा किया था।
क्रिकेट का जुनून उनके ऊपर इस कदर हावी था कि उन्होंने फ्लिंटॉफ को उन्हीं के अंदाज में जवाब देना बेहतर समझा था। अब ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिले तो अतिश्योक्ति नहीं होगी क्यों कि भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पाण्डया भी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की ही भांति एग्रीसिव भी हैं और ड्रेसिंग रूम में यूपीसीए से मैनेजर।
यह भी पढ़े…