तेजप्रताप अपने बयान पर कायम, बोले CM नीतीश से हुई है सीक्रेट बात, बिहार में खेला तय

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: लालू परिवार की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिरकत करने के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म है हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने सियासी चर्चाओं पर विराम देते हुए कहा था कि मुझे निमंत्रण मिला था इसलिए मैं गया था, इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाए।

लेकिन इन सब के बीच लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरी सीक्रेट बात हुई है और बिहार में खेला होगा तय है। इसके साथ ही उन्होंने जगदानंद सिंह पर तंज कसा है।  

लालू परिवार के इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के साथ तेज प्रताप यादव को बात करते हुए देखा गया था। इफ्तार पार्टी के दौरान तेज प्रताप सीएम नीतीश के बगल में बैठे थे। उस दिन भी तेज प्रताप यादव ने यह दावा किया था कि उनकी मुख्यमंत्री से सीक्रेट बात हुई है। उन्होंने इस बात को एक बार फिर से दोहराया है।

तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राजनीति में बदलाव होते रहते हैं। आज वो हैं तो कल हम आएंगे। बिहार में खेला होगा। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनकी सीएम से सीक्रेट बात हुई है। उन्होंने कहा कि मैं कृष्ण की भूमिका में रहूंगा और अपने अर्जुन( तेजस्वी यादव) को सीएम बनाऊंगा।