तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को बताया तानाशाह, कार्यालय प्रभारी चंदेश्वर को हटाने से हुए नाराज

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: काफी समय से शांत लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के फैसले पर नाराजगी जताई है। हसनपुर से विधायक का कहना है कि वह पार्टी के कार्यालय प्रभारी चंदेश्वर को हटाए जाने का विरोध करते हैं।

रविवार शाम को उन्होंने जगदानंद सिंह के खिलाफ अपनी नाराजगी खुलकर सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 28 सालों तक पार्टी की सेवा करने वाले चंदेश्वर जी को बिना कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।

तेजप्रताप ने फेसबुक पर लिखा, ’28 वर्षों तक पार्टी को अपना सबकुछ देने वाले चंदेश्वर जी को चाचा जगदानंद सिंह ने बिना किसी कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया। बचपन से ही मैं चंदेश्वर जी को देखता आ रहा हूं, पिताजी और पार्टी के प्रति उनका प्रेम निस्वार्थ रहा।

कभी उन्होंने किसी पद की लालसा नहीं दिखाई। पार्टी के साथ 28 वर्षों से बुरे से बुरे वक्त में भी खड़े रहे और आज जब उनकी भीगी आंखों में समाए अपमान की पीड़ा की गहराई को देखा तो दिल को बहुत तकलीफ हुई कि किस तरह से तानाशाही का शिकार पार्टी के सबसे वफादार कार्यकर्ता को बिना किसी गलती के एक झटके में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।’