मधुबनी में राजद के बागी नेता गुलाब यादव पर बरसे तेजस्वी, कहा- सचेत हो जाइये नहीं तो…

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के मधुबनी जिले में एमएलसी चुनाव के बाबत मंगलवार को चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इनमें एनडीए से बागी हुए पूर्व एमएलसी विनोद सिंह व पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ और आरजेडी उम्मीदवार मेराज आलम व पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव शामिल हैं. हालांकि, अंबिका गुलाब यादव के नामांकन की घोषणा के बाद ही पूर्व विधायक गुलाब यादव को आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. 

आरजेडी उम्मीदवार मेराज आलम के नामांकन में आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी ने मेराज आलम को टिकट दिया है. इस बार ज्यादातर जनप्रतिनिधि जो पंचायत चुनाव में चुनकर आए हैं, वे हम लोगों की विचारधारा के हैं. ऐसे में जीते हुए तमाम जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि वे अपनी कीमती वोट देकर मेराज आलम को जिताएं. ये मेराज आलम का चुनाव नहीं है, ये मेरा चुनाव है. ये उनका चुनाव है. ये चुनाव लालू यादव का है.