मांझी की इफ्तार पार्टी में तेजप्रताप का विरोध, तेजस्‍वी यादव भी साथ ही थे

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी व मंत्री संतोष कुमार की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में पक्ष-विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता पहुंचे। दानिश रिजवान के नेतृत्व में आयोजित दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, मुकेश सहनी, मंत्री विजय चौधरी, शाहनवाज हुसैन, अवधेश नारायण सिंह समेत दूसरे कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि तेजस्वी का आगमन मुख्यमंत्री के जाने के बाद हुआ। उनके साथ तेजप्रताप यादव भी थे। बाहर निकलते वक्त कुछ लोगों ने उनका विरोध भी किया।

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इस दावत-ए-इफ्तार में पक्ष-विपक्ष भुलकर हमारे बड़े नेता और कार्यकर्ता साथी शामिल हुए। यही कौमी एकता देश को मजबूत करेगी। दावत में संजय गांधी, तेज प्रताप यादव, मंत्री सुमित सिंह, जमा खान, गुलाम रसूल बलियावी, महेश्वर हजारी, आलोक मेहता, पूर्व मंत्री एमएम फातमी, प्रिंस राज, जयंत कुमार भी शामिल हुए। पार्टी की ओर से प्रफुल्ल मांझी, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, विधायक ज्योति देवी, जेपी वर्मा दीपक ज्योति, श्याम सुंदर शरण भी इस दौरान मौजूद रहे।