Patna, Beforeprint : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी ने जेडीयू पर एक बार फिर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के पास वोट ही नहीं है। नीतीश कुमार का अब कोई वजूद नहीं रह गया है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चरणों में गिरे रहते हैं। बिहार की राजनीति में उनका कोई अस्तित्व नहीं बचा है। वह दिन दूर नहीं जब तेजस्वी यादव कल्याण बिगहा में कुटिया बनाकर नीतीश कुमार को देंगे। अब बिहार में बीजेपी की लड़ाई राजद से है ना कि जेडीयू से। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि उनका मानना है कि जेडीयू विलीन होने वाली है। अब बिहार में सिर्फ बीजेपी और राजद की लड़ाई होगी।
हमारी लड़ाई बस राष्ट्रीय जनता दल से हैं। राजद के पास बस MY समीकरण वाली वोट है जबकि नीतीश कुमार के पास कोई वोट नहीं है। उन पर बोलना ही बेकार है क्योंकि नीतीश कुमार का वजूद बिहार में खत्म हो गया है। वे लालू के चरणों में गिरे रहते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के विधायक उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं। नीतीश कुमार के जनता राज वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बिहार में जनता राज है। बीते शुक्रवार को पटना के पीरबहोर थाने में ही देखने को मिल गया है। जहां राजद के पूर्व एमएलसी के बेटे ने थाने में घुसकर डीएसपी को गालियां दी, धकेला और कॉलर पकड़ लिया। पूरा थाना राजद नेता के बेटे के सामने गिड़गिड़ाता रहा और वह पुलिस को भद्दी गालियां देता रहा। क्या इसे नीतीश कुमार ही जनता राज कह रहे हैं।