देशभर में जातिगत जनगणना कराने और बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग पर तेजस्वी यादव धरना पर बैठेंगे

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/पटना : देशभर में जातिगत जनगणना कराने और महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत किए जाने के फैसले को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर 1 सितम्बर को घोषित राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे!

राजद ने राजधानी पटना में ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। पटना जिला राजद की ओर से पटना में आयोजित धरना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। पटना जिला राजद के प्रधान महासचिव अफरोज आलम ने बताया कि जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में 01 सितंबर 2024 को 11ः00 बजे दिन में धरना शुरू होगा।

धरना कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के सभी पटना जिला राजद के सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, पटना जिला राजद के पदाधिकारी, पटना जिला के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा सक्रिय कार्यकर्तागण शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार शोषितों ,वंचितों तथा पिछड़ों, अति पिछड़े दलितों, आदिवासियों को हक और अधिकार देना नहीं चाहती है। जबकि राष्ट्रीय जनता किसी भी स्थिति में देश भर में जातिगत जनगणना कराने तथा बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को नवीं अनुसूची में शामिल करवाने के प्रति संकल्पित है। इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष और आंदोलन सड़क से सदन तक किया जाएगा।