गांधी जी के मार्गदर्शन में चम्पारण सत्याग्रह ने हिला दी थी अंग्रेजों की नींव : मनीष शेखर

ट्रेंडिंग मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी । महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विद्यापीठ के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुए विद्यापीठ के अध्यक्ष रत्नेश्वरी शर्मा एवं निदेशक मनीष कुमार शेखर के नेतृत्व में भरौलिया में तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर विद्यापीठ के द्वारा संचालित एमजीएवी पब्लिक स्कूल भरौलिया के बच्चों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया।

विद्यापीठ के निदेशक मनीष कुमार शेखर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव पर चम्पारण के लोगों को गौरव है कि स्वतंत्रता के आंदोलन में महात्मा गांधी जी के मार्गदर्शन में चम्पारण सत्याग्रह ने अंग्रेजों की नींव को हिला दिया था। आज हम सबको मिलकर नया भारत बनाने के लिए काम करना है।

चम्पारण फिर से एक बार रोजगार सृजन एवं ग्रामीण विकास के लिए पुरी दुनिया को नया संदेश देगा। तिरंगा यात्रा में भाग लेने वालों में सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं के अलावा मधुसुदन कुमार, बबलु कुमार, अर्जुन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजीत कुमार, रिमझिम कुमारी, नेहा कुमारी, मो. बदयुजमा गुड्डु आदि थे।