दुर्गा पूजा को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठा शहर, भक्तिमय हुआ मोतिहारी

ट्रेंडिंग मोतिहारी

Motihari, Rajan Dwivedi: या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः, या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः जैसे वैदिक मंत्रोच्चारण से मां दुर्गा पूजा के अवसर पर मोतिहारी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में वातावरण गूंज उठा है। चारों ओर एक ही माहौल के बीच भक्ति भाव में लोग सराबोर हो गए हैं।

जगह जगह चौक चौराहों पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं। वहीं मंदिरों में भी कलश स्थापित कर तीनों पहर पूजा अर्चना का दौर जारी है। इस क्रम में मोतिहारी शहर के आकर्षक प्रतिमा के लिए शुरू से ही चर्चित बलुआ दुर्गा पूजा पंडाल, राजाबाजर स्थित रामजानकी मंदिर पूजा पंडाल, कचहरी चौक स्थित आनंद धाम दुर्गा मंदिर, रघुनाथपुर दुर्गा पूजा पंडाल, छतौनी पूजा पंडाल, पानी टंकी चौक स्थित मंदिर पूजा पंडाल, स्टेशन चौक, मीना बाजार मंदिर पूजा पंडाल, बलुआ चौक माई स्थान, बेलही देवी माई स्थान, चांटी माई मंदिर पूजा पंडाल में कलश स्थापना के साथ मूर्तियां स्थापित कर दुर्गा पूजा किया जा रहा है।

जहां पूजा समितियों ने व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन जवानों के साथ मुस्तैद हैं। हालांकि अभी पूजा पंडालों एवं मूर्तियों के निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वहीं पूरे दिन मां दुर्गा सप्तशती के पाठ भी अनवरत जारी है। वहीं इधर, बलुआ चौक दुर्गा पूजा पंडाल के समिप, नारियल, केला, सेव सहित अन्य फलों और चाट, चाउमिन और गोलगप्पे की सजी दुकानें मेला का अभी से स्वरूप दे दिया है। वीडियो में देखिए पूजा पंडालों का दृश्य।

यह भी पढ़े.