समस्तीपुर जिला निबंधन कार्यालय का कंप्यूटर सर्वर अक्सर धीमी रहने से निबंधन कार्य में हो रही भारी परेशानी

ट्रेंडिंग

समस्तीपुर (राजेश कुमार झा)निबंधन कार्यालय में इन दिनों जमीन खरीद बिक्री का निबंधन कराने के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना करना पड़ रहा है। बता दें की जमीन खरीद बिक्री का निबंध ऑनलाइन किया जाता है जिसको लेकर निबंधन कार्यालय कंप्यूटर सिस्टम का लिंक सही रहने पर ही निबंधन का कार्य का निष्पादन हो पता है विगत एक सप्ताह से निबंधन कार्यालय में लगे कंप्यूटर सिस्टम के सर्वर काफी स्लो एवं धीमी गति रहने से निबंधन कार्य बाधित रहता है।

जिसका दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा। वही एक दिन में निबंधन की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है जिस वजह से लोगों को दूसरे और तीसरे दिन भी आना पड़ रहा है।

वहीं सरायरंजन अंचल अंतर्गत बाजिदपुर मेयारी गांव से जमीन रजिस्ट्री कराने आए आनंद साह ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री करने में स्थल जांच के लिए 4 दिन पहले आवेदन दिया था जिसका स्थल जांच होने के उपरांत आज निबंधन कराने के लिए हम विक्रेता – क्रेता एवं पहचान के साथ आए हुए हैं। लेकिन मेरे द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज का आज निबंधन नहीं हो पाया है ।