असोहा, सोहरामऊ मार्ग की हालत बद से बदतर हालत में, पूरा रोड गड्ढों में समा गया

उन्नाव ट्रेंडिंग

असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी : असोहा से सोहरामऊ तकरीबन आठ किलोमीटर रोड अब गढ्ढो में तब्दील हो चुका है। रातों दिन चलने वाले इस रोड पर वाहन चालको को तो दूर लोग पैदल भी चलना पसंद नहीं करते हैं,यह रोड योगी सरकार के उस वादे का माखौल भी उड़ा रहा है जिसमें वादा किया गया था कि, कोई सड़क अब गढ्ढा युक्त नहीं रहेगी।

यह रोड जनपद के सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों तथा तीन जनप्रतिनिधियों के विकास कार्यों की भी पोल खोल रही है। लखनऊ जनपद की सीमा से बिल्कुल सटी यह रोड मोहान विधायक बृजेश रावत के क्षेत्र में लगभग छै किलोमीटर है और पुरवा विधायक अनिल सिंह के क्षेत्र में तकरीबन दो किलोमीटर है, तथा सांसद साक्षी महराज के क्षेत्र में पूरी आठ किलोमीटर रोड है।

लेकिन सांसद साक्षी महराज और बिधायक बृजेश रावत इस रोड से तब आते जाते हैं जब बिधानसभा चुनाव होता है और साक्षी महराज तो शायद इस रोड से कभी नहीं गुजरे होंगे। साक्षी महराज को तो सात लाख लोधी बाकी सब मोदी नारा है तो उनकी सांसदी बरकरार रहेगी तो उनको तो रोड से कोई लेना-देना नहीं है,क्षेत्र के लोगों से पुरवा विधायक अनिल सिंह से आशा थी लेकिन उन्होंने भी इस जर्जर मार्ग की तरफ नजर इनायत नहीं किया। फिल हाल पूरे जनपद में इस रोड से खराब शायद ही कोई रोड हो। यह रोड कब बनेगी और कौन जनप्रतिनिधि इसको बनवाने की पहल करेगा यह समय के गर्त मैं है।

यह भी पढ़े..