कानपुर/बीपी टीम। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होने वाले चुनाव के लिए 5 लोगों के खिलाफ की गई याचिका मुख्य चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दी है। बीसीसीआई की ओर से अधिकृत चुनाव अधिकारी एके ज्योति ने कुछ जिला संघों के पदाधिकारियों के आपत्ति पत्र का जवाब देते हुए सभी को क्लीन चिट दे दी है उनका नामांकन भी मान्य कर दिया गया है।
याचिका खारिज करने वाले चुनाव अधिकारी पर अब पैसे लेकर निर्णय देने का आरोप लगाया जा रहा है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 42 साल बाद होने वाले चुनाव के लिए। प्रदेश क्रिकेट संघ के 5 लोगों ने। ऐसा जिस को चुनौती देते हुए। अपैक्स कमेटी के कुछ सदस्यों का अलीगढ़ व गोरखपुर जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसमें चुनाव का नामांकन कराने वालों के लिए कहीं लाभ का पद तो कहीं। प्रदेश में है। ना रहने का। दस्तावेज दाखिल किया गया था।
उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले के तो उम्र का आधार कार्ड तक। एके ज्योति ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। कई छोटे जिला संघों ने अब चुनाव अधिकारी पर भी सीधी उंगली उठाकर आरोप लगा दिया है कि आधार कार्ड पर ही उम्र दिखाई नहीं दे रही। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले का जन्म स्थान भी उनकी नजरों से ओझल हो चुका है। अलीगढ़ जिला संघ के पदाधिकारी ने बताया कि अभी यह मामला शांत नहीं रहेगा। यूपीसीए के कार्यवाहक सचिव मोहम्मद फहीम इस मामले पर अपनी चुप्पी साधे हुए उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ मना कर दिया।
यह भी पढ़े…