स्टेट डेस्क: नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के इंटर विद्यालय में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार के वर्तमान सरकार चोर दरवाजे से बनी हुई सरकार है। जिसमें आपस में खेल हो रही है, यह पूरे बिहार देख रहा है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि एमएलसी चुनाव में सभी उम्मीदवारों को कितने मतों से विजय बनाएं की चोरी की नियत रखने वाले लोगों को चोरी करने का मौका ना मिल सके पार्टी में रहकर पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले लोगों के नामों का लिस्ट तैयार करने के लिए नवादा के प्रभारी शक्ति यादव को कहा है।
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा है कि सदन को तार-तार कर दिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार। ऐसा कभी नहीं हुआ था सीएम नीतीश कुमार को सदन में माफी मांगना चाहिए।