यूक्रेन से आए छात्रों को घर पहुंचाएगी सरकार, देश के जिस भी एयरपोर्ट पर उतरेंगे, वहां से घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी- CM नीतीश

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: यूक्रेन-रूस वॉर में फंसे बिहार के 13 स्टूडेंट्स रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे। ये छात्र सुबह 9 बजे के करीब स्पाइस जेट की फ्लाइट से बिहार के कई जिलों के 7 छात्र सकुशल अपनी धरती पर वापस आए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके बाद एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट से मुंबई से 6 छात्रों को पटना एयरपोर्ट लाया गया। इसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें घरों तक भेजने की व्यवस्था की। इस बीच CM नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत लाया जा रहा है। उनमें से बिहारी छात्रों को चिन्हित कर वहां से वापस लाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

दरअसल, CM नीतीश ने बाकी बचे छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि जल्द उन सभी को वापस बुला लिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा, ‘यूक्रेन में फंसे छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा भारत लाया जा रहा।

ऐसे में उन में से जो बिहार के रहने वाले छात्र हैं, उनको हमारी सरकार अपने खर्च पर घर पहुंचाने की तैयारी कर रही। आज भी कुछ लोग आए हैं। बाकी और आने वाले हैं। जितने भी लोग आ रहे हैं उन सभी को चिन्हित किया जा रहा है। जो भी इच्छुक हैं उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था बिहार सरकार कर रही है।’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश के किसी भी एयरपोर्ट पर बिहार के छात्र यदि उतरेंगे तो उन्हें बिहार सरकार अपने खर्च पर बिहार लेकर आएगी। उनको उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। वहां की क्या स्थिति है सब लोगों के प्रति हम लोगों की सहानुभूति है। वहां कोई पढ़ने गया है, कोई वहां रहता है। यदि कोई दिक्कत होती है तो हम चाहेंगे कि उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो और बिहार सरकार उन्हें पूरी पूरी मदद करेगी।