कानपुर/ बीपी टीम : फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म के जरिए सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया गया है। आज कानपुर में आर्य नगर निवासी अपने मौसेरे भाई शरद तिवारी से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पत्नी पल्लवी जोशी संग आए थे।
फिल्म को विपक्ष द्वारा राजनीतिक स्टंट बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि काले धंधे की सच्चाई उजागर होने के बाद लोग तिलमिला रहे हैं। फिल्म को राजनीतिक रंग देने के सवाल पर उनका कहना था कि सभी की सोच अलग-अलग है अपना अपना नजरिया है फिल्म को कौन किस नजरिए से देखता है या उस पर निर्भर करता है।
भाजपाई बड़ी संख्या में शो बुक करके फिल्म को देख रहे हैं। लोग कह रहे है कि भाजपा ने इसे बनवाया है के सवाल पर विवेक का कहना था कि यह फिल्म विदेशों में भी चल रही है। अगर वहां के लोगों पर भी प्रधानमंत्री का असर है तो फिर मैं यही कहूंगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान की देन है। फिलहाल आगे आने वाली फिल्म के सवाल पर उनका कहना था कि अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है।
यह भी पढ़े…