राजधानी पटना में फिर बढ़ी नए मरीजों की संख्या, AIIMS में छह सप्ताह के बच्चे समेत 5 की मौत

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के ग्राफ में लगातार कमी आ रही है. हर दिन एक्टिव केस घट रहे हैं. इस बीच राजधानी पटना में नए मरीजों की एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में पटना में 228 नए केस मिले हैं जबकि इसके पहले सिर्फ 108 नए केस मिले थे.

बुधवार को राज्य में कुल 799 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,752 हो गई है. मंगलवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 4,723 थी. राजधानी के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एम्स पटना में बुधवार को छह सप्ताह के बच्चे समेत पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मसौढ़ी के रहने वाले 35 वर्षीय युवक और सैदपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष पटना जिले के निवासी थे. छह सप्ताह के जिस बच्चे की मौत हुई वह औरंगाबाद का निवासी था.

31 जनवरी को उसे ब्लड कैंसर के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में वह कोरोना संक्रमित हुआ था. वैशाली की 64 साल की एक महिला और छपरा के एक 40 वर्षीय संक्रमित शख्स की कोरोना वायरस से जान गई है.

बता दें कि राज्य में अब तक 8,09,455 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.06 है. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलों में कमी आई है.

बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें

24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 1,768
एक्टिव मरीज – 3,752
रिकवरी रेट – 98.06
24 घंटे में मिले मरीज – 799
24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,50,210


बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस

02 फरवरी- 799
01 फरवरी- 824
31 जनवरी- 748
30 जनवरी- 1,238
29 जनवरी- 1,302
28 जनवरी- 1,654
27 जनवरी- 1,034