लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स लगभग 500 अंक टूटकर बंद

ट्रेंडिंग दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। आज सेंसेक्स 497.73 अंक यानी 0.89 फीसदी फिसलकर 55,268.49 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स 147.15 अंक यानी 0.88 फीसदी लुढ़क कर 16,483.85 के लेवल पर बंद हुआ है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आज सेंसेक्स के टॉप-30 में से 10 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए और 20 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। आज बजाज फिनसर्व के शेयर्स करीब 6 फीसदी चढ़े है। भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और रिलायंस के शेयर्स भी तेजी के साथ बंद हुए। आज इंफोसिस के शेयर्स 3.40 फीसदी फिसलकर 1451 के लेवल पर क्लोज हुआ और एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, विप्रो, कोटक बैंक, एलटी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन, नेस्ले इंडिया, ICICI Bank, HDFC, HDFC Bank, सन फार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक समेत 20 कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली।