Patna /Shivanand Giri : बिहार की महिला अधिकारी हरजोत कौर एक बार फिर विवादों में फंसती नजर आ रही है।महिला विकास निगम के एमडी व महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल के तहत सशक्त बेटी समृद्ध बिहार कार्यक्रम का यह वीडियो बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 और दसवीं तक की छात्राएं भी मौजूद थीं।
इस दौरान छात्राएं महिला आईएएस से सवाल कर रही थीं। तभी एक छात्रा ने यह सवाल किया कि सरकार स्कूल ड्रेस, छात्रवृति, साइकिल दे रही है। क्या सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए सीनियर महिला IAS ऑफिसर ने कहा कि इस सवाल पर बहुत तालियां बजाई जा रही हैं। इस मांग का कोई अंत नहीं है। 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस-पैंट दे सकते हैं। परसों सुंदर जूते भी दे सकते हैं?’
वो यही नहीं रूकी आगे कहा कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा। सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है? हरजोत आगे कहती हैं कि तब सरकार से लेने की जरूरत क्या है। हरजोत कौर इस पर छात्रा ने कहा कि सरकार वोट लेने आती है। छात्रा को जवाब देते हुए हरजोत कहती हैं कि बेवकुफी की इंतहा है। तुम वोट मत चली जाओ पाकिस्तान। वोट तुम पैसे और सुविधाओं के एवज में देती हो। छात्रा ने कहा कि मैं हिन्दुस्तानी हूं पाकिस्तान क्यों जाऊं? इस दौरान आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का अजीबो-गरीब जवाब मिला। इसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी दंग रह गये।
यह भी पढ़े..