Motihari / Rajan Dwivedi : आज BPSC की 67 वीं परीक्षा को लेकर पूरे दिन शहर में काफी गहमागहमी रही। वहीं शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। इस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर तैनात पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिया।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा आयोजित 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज केंद्र का डीएम एवं एसपी जायजा लेने पहुंचे। वहीं बताया कि इस परीक्षा को लेकर जिले भर में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुआ ।
यह भी पढ़े..