PU में पीजी वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए होगी प्रवेश परीक्षा

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: पटना विश्वविद्यालय में पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 10 और 11 फरवरी को होगी। इन दो दिनों में लगभग 10 कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में लगभग सभी कोर्स को मिलाकर 1800 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए तीन सेंटर बनाया गया है।

विश्वविद्यालय की ओर से पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि 10 फरवरी को बिलिस, पीजी बॉयोटेक्नोलॉजी, पीजी एनवायरमेंटल साइंस, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एमजेएमसी, पीएमआईआर, सेफ्टी मैनेजमेंट में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं 11 फरवरी को एलएलएम, एमसीए और बीएफए में नामांकन की परीक्षा होगी।

पीजी रेगुलर में दूसरी मेधा सूची के लिए अभी इंतजार
पटना विश्वविद्यालय में पीजी में एमएससी, एमए और एमकॉम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची के आधार पर नामांकन हो गया है। दूसरी मेधा सूची में नामांकन के लिए छात्र इंतजार कर रहे हैं। अभी पीजी एमए, एमएससी एमकॉम लगभग 15 से 20% सीटें बची हुई हैं। रेगुलर एडमिशन होने के बाद कोटा के तहत नामांकन लिया जाएगा। अभी पहली मेधा सूची की सभी विभागों से रिपोर्ट नहीं आयी है। अगर एक से दो दिनों में कटऑफ नहीं आएगा तो अब सरस्वती पूजा बाद ही नामांकन सम्भव है।