Patna, Beforeprint : इस वक़्त राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर गए हुए हैं। उनकी बड़ी बेटी और राज्य सभा सदस्य डॉ. मीसा भारती भी हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या अपने पति, बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। लालू की दिवाली इस बार सिंगापुर में ही बितेगी। क्योंकि अभी उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

सूत्रों के अनुसार कई तरह की जांच से उन्हें गुजरना पड़ रहा है। उनकी कुछ जांच की रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन कई जरूरी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। दवा खिलाकर तीन दिन बाद जांच की गई। यह रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी। जो दवा उन्हें दी जा रही है वह शूट कर गई तो ट्रांसप्लांट की जरूरत अभी नहीं पड़ेगी। डॉक्टर इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि आगे वे दवा पर रहेंगे या ट्रांसप्लांट करना होगा। रिपोर्ट आने के बाद ही लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय होगा।
लालू किडनी के साथ ही शुगर, हार्ट समेत दर्जन भर बीमारियों से ग्रस्त हैं। डॉक्टर को बाकी बीमारियों को देखते हुए इलाज करना पड़ा रहा है। उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है। ज्यादातर बार उन्हें अस्पताल में व्हील चेयर की सहायता से ले जाया जा रहा है। अभी वे डायलिसिस पर नहीं हैं और किडनी की स्थिति बहुत क्रिटिकल नहीं हुई है। फिर भी उम्र 74 की है। इसलिए उनकी स्थिति कई बार क्रिटिकल हो जाती है। सिंगापुर में भी वे जब पैदल चलते हैं तो किसी को पकड़ना पड़ता है।

