डुमरांव के महरौरा स्थित मां भद्र काली मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय यज्ञ शुरू

ट्रेंडिंग

Buxar, Vikrant : डुमरांव प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलो मीटर दूरी पर स्थित महरौरा गांव के मां भद्र काली मंदिर के प्रांगण में बुधवार को कलश शोभा यात्रा के साथ तीन दिवसीय यज्ञ शुरू हुआ। महरौरा स्थित प्राचीन जय मां भद्र काली मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत आयोजित पुरोहीत भगवान शास्त्री व हरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ को लेकर पूरे गांव में उत्सवी माहौल का आलम बना हुआ है।

बुधवार को बक्सर स्थित रामरेखा घाट से जलभरी कर हजारों की तायदाद में महिलाओं व पुरूष सदस्यों द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास से निकला। जो नगर के मुख्य स्टेशन रोड से कृषि कालेज रोड से गुजरते हुए महरौरा के मां भद्र काली मंदिर परिसर में गंगा जल से भरी हुई सिर पर कलश लिए आस्थावानों की भीड़ पंहुची। कलश शोभा यात्रा के दरम्यान पीला बस्त्र धारण किए महिलाएं व लड़कियां पारंपरिक भजन गीत गाते रही।

शोभा यात्रा जुलूस में शामिल नर व नारी जय मां काली जय मां का दुर्गे का जयघोष करते रही। जय मां भद्र काली मंदिर परिसर भक्ति के सरोवर में डूबा रहा। जय मां भद्र काली मंदिर प्रबंध समिति सह यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों में परमहंस राय, भुंवर राय, श्याम बिहारी राय, ददन राय, नवरंग राय,शिक्षक पन्नालाल राय के आलावे यजमान में रूप में रामाकांत राय, द्वारिका राय फूलकुमारी, सैरी देवी, मनोरमा देवी एवं विकास कुमार राय यज्ञ के दरम्यान पूरे दिन व्यवस्था में जुटे रहे। मौसम की मेहरबानी के चलते प्रथम दिन यज्ञ निर्बिघ्न रूप से जारी रहा। मां भद्र काली के नाम पर आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ का समापन आगामी 7 सितम्बर को होना तय है।

यह भी पढ़े..

https://bit.ly/3ecx5Ji