TMC ने अमित शाह से की राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पार्टी के नेताओं ने अमित शाह से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को हटाने की मांग की. 

अमित शाह से मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, ”हमने कहा है कि रामपुरहाट, बीरभूम की घटना को देखते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाया जाना चाहिए. उनका काम हमारी संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने सीएम द्वारा राज्यपाल के लिए पत्र की एक प्रति गृह मंत्री को दी है. हमारी सीएम स्थिति को देख रही हैं. अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 15 पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. 

वहीं,राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है और शासन पर एक अमिट धब्बा है. लोकतंत्र में लोगों को इस तरह से जिंदा जलाना बहुत दर्दनाक होता है. मैं सरकार से बचाव की पेशकश करने के बजाय सबक सीखने की अपील करता हूं. उन्होंने कहा कि इस घटना से हमारे सिर शर्म से झुका हुआ है.