बच्चों में आकर्षण पैदा करने के लिए गार्डेन, पार्क, पैसेंजर वोट की व्यवस्था हो : डीएम

ट्रेंडिंग

मोतीझील के सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई का लिया जायजा

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज मोतीझील के सौन्द्रीयकरण एवं साफ सफाई का जायजा लेने के लिए मोतिहारी रोविंग क्लब पहुंचे।

डीएम ने संबंधित पदाधिकारी एवं कार्य एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोतीझील को सुंदर बनाने के लिए ड्रेजर मशीन से गाद की सफाई कराएं। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें। फाउंटेन लाइट्स से मोतीझील की सुंदरता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि रोविंग क्लब में बच्चों में आकर्षण पैदा करने के लिए गार्डेन, पार्क, पैसेंजर वोट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव ,जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह, नगर आयुक्त सुनील कुमार , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े…