Muzaffarpur, Befoteprint. जिले में आज सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता के भाई और एलआइसी अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक ध्रुव शुक्ला कांग्रेस नेता सह भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के राज्य सचिव धर्मवीर शुक्ला के भाई थे। उनकी उम्र 56 साल बताई गई है। घटना उस वक्त की है जब ध्रुव शुक्ला अपनी बेटी को कार ट्रेनिंग स्कूल में छोड़कर घर लौट रहे थे।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
सदर थाना के गोबरसही चौक के पास वे एक गाड़ी की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक मोतीपुर स्थित LIC ऑफिस में तैनात थे। ध्रुव शुक्ला वैशाली लालगंज के रहने वाले थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, मृतक के भाई यानी कांग्रेस नेता ने बताया कि उनके भाई हर रोज़ अपनी बेटी को गोबरसही में कार ट्रेनिंग सेंटर स्कूल में पहुंचाने जाते थे। रोज़ की तरह आज भी वे बेटी को पहुंचाकर घर लौट रहे थे। तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े..