स्टेट डेस्क: सालों से एक ही जगह पर जमे बड़ी संख्या में पंचायत सचिव, आवास सहायक व रोजगार सेवकों का तबादला किया गया है। जिससे सरकारी विभाग के अन्य कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है। एक ही जगह पर जमे कर्मियों को दूसरे जगह भेजे जाने की डर सताने लगी है।
जिले के 148 पंचायत रोजगार सेवकों (मनरेगा) का तबादला प्रखंड के दूसरे पंचायतों में किया गया है। जबकि सभी प्रखंडों के 202 पंचायतों के पंचायत सचिवों को भी दूसरे पंचायतों में भेजा गया है।
इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल संचालन के लिए सभी प्रखंड तथा पंचायतों में संविदा पर कार्यरत 163 ग्रामीण आवास सहायकों का स्थानांतरण करते हुए दूसरे पंचायतों में पदस्थापित किया गया है। जिन कर्मियों का तबादला किया गया है। उन्हें नए पदस्थापन पर जल्द से जल्द योगदान देने का निर्देश दिया गया है। कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।