जीविका दीदी द्वारा निर्मित तिरंगा घरों में लगाया जाएगा

ट्रेंडिंग सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। कोरोना संक्रमण के समय मे मास्क का निर्माण कर सभी लोगो को यह मास्क बनाकर सस्ती दर पर एव पंचायत में लोगो को उपलब्ध कराने वाली जीविका दीदी द्वारा निर्मित तिरंगा घरों पर लगाया जाएगा। सरकार की महत्वकांक्षी योजना आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव को लेकर के 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा फहराने की योजना बनाई गई है। जिनमें डाकघर में तिरंगा झंडा 25/-में उपलब्ध है तो जिला प्रशासन ने भी जीविका =दीदी को रोजगार उपलब्ध कराते हुए तिरंगा झंडा बनाने के लिए कहा है। जिसको लेकर जीविका दीदी भी उत्साहित है ।

रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए जीविका दीदी को तिरंगा बनाने का भी निर्देश दिया गया है । जहां जीविका दीदी भी रोहतास जिले में तिरंगा घर घर बितरण करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। रोहतास जिला डीपीआरओ सह ओएसडी प्रवीण चंदन तथा वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर समीक्षा के बाद जीवीका दीदी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर चर्चा के साथ वितरण के संबंध में कई निर्देश देने की बात कही है। वरिये उप समाहर्ता अनु कुमारी ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रोहतास जिले में शान से लहराएगा जिला प्रशासन उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

यह भी पढ़े..