स्टेट डेस्क: स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह पर चर्चा करने के लिए एक बैठक का आयोजन आरा समाहरणालय में किया गया था। इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ अन्य मंत्री, विधायक, अधिकारी और स्थानीय लोगों को शामिल होना था। लेकिन तरारी से माले विधायक सुदामा प्रसाद और जगदीशपुर से राजद विधायक राम विष्णु लोहिया ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने बैठक के बहिष्कार करने के लिए उपमुख्यमंत्री को जिम्मेवार ठहराया।
माले विधायक सुदामा प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा यह सूचना दिया गया था कि सात बजे से उपमुख्यमंत्री के साथ मीटिंग होने वाली है। जब हम लोग पहुंचे तो कोई भी यहां मौजूद नहीं है। वो अपने पार्टी कार्यकर्ता के साथ सर्किट हाउस में बैठे हुए है।
उन्होंने कहा कि जगदीशपुर में होने वाले कार्यक्रम में जनता का करोड़ो रूपये खर्च करके पार्टी का प्रचार कर रहे है। जनता के पैसे से पार्टी का प्रचार नहीं होना चाहिए। विधायक ने बताया कि हमसभी हर वर्ष कुंवर सिंह का शहादत, विजयोत्सव मनाते है। इस साल भी 23 अप्रैल को उनको श्रद्धांजलि देंगे।